सिडकुल पुलिस ने स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि उप निरीक्षक बीएस चौहान क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से राजा बिस्कुट चौक के पास स्मैक तस्करी की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी तसलीमपुत्र नूरहसन  निवासी तेल्लीवाला को दबोच लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपी तसलीम की तलाशी लेने पर अभियूक्त के पास से 16.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई।उन्होंने बताया की पकडे गए अभियूक्त पर मुकदमा संख्या 31/2022 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया हें।

error: Content is protected !!