मनोज कश्यप, हरिद्वार

समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय समिति के नेतृत्व या प्रदेश समिति के नेतृत्व में उन्हें अगर चुनाव लड़ने का मौका मिलता हें तो वह उत्तराखंड की  विधानसभा क्षेत्र 30 पिरान कलियर से वे चुनाव लड़ सकते हैं अन्यथा पार्टी उन्हें लक्सर, मंगलोर, खानपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने का मोका देगी तो उसके लिए भी वह पूरी तरह से तेयार हें।

उन्होंने कहा की पार्टी जिस भी प्रत्याशी को पार्टी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करेगी उस प्रत्याशी के लिए वे हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा में पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए जनता को पार्टी की रीती निति समझाकर उन्हें विस्वास दिलाएंगे की जनता की सच्ची हितेषी सिर्फ समाजवादी पार्टी हें ।जो जनता के हर सुख दुःख में जनता के साथ हमेशा खड़ी हें।

उन्होंने कहा की हरिद्वार जनपद की कई विकास योजनाओं के ऊपर भी समीक्षा करेंगे। उन्होंने दावा प्रस्तुत करते हुए कहा कि पार्टी अगर पिरान कलियर से टिकट देती है तो वह दिन रात मेहनत कर कर पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे, और पार्टी को कलियर सिट से एक मजबूत दावेदार के रूप में अपने आप को साबित करके दिखाएँगे। विधानसभा चुनाओ में इस वक्त सभी पार्टी अपने प्रत्याशियों का चुनाव करने में लगी हुई हें। अब देखना होगा की क्या अपनी दावेदारी करने वाले सपा के दावेदारों को टिकेत मिलता हें या नही।

error: Content is protected !!