रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/आप प्रत्यासी ई० शादाब आलम ने आज पिरान कलियर विधानसभा में पड़ने वाले सभी ग्रामो के मतदान केंद्रों पर जाकर जानकारी जुटाई एवं अधिकारियों से निष्पक्ष मतदान कराने एवं जनता को वोट के अधिकार के सम्बंध में जानकारी दी।इस अवसर पर आप प्रत्यासी इंजीनियर शादाब आलम द्वारा बताया गया है
पिरान कलियर विधानसभा में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया एवं निर्वाचन आयोग अधिकारियों से चुनाव सम्बन्धी निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने का आह्वान किया गया है। शादाब आलम ने बताया है कि हम जनता के बीच जा रहे है। और आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना वोट कर उत्तराखण्ड की दुर्दशा को सुधारने एवं मॉडल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी का समर्थन करे।और आम आदमी के अधिकार एवं वोट के अधिकार की भी जानकारी दे रहे है।इस समय सभी प्रत्यासी आप लोगो के बीच आएंगे और वोट लेकर फिर पांच साल बाद फिर जनता दरबार में पहुंचेंगे जैसा ये करते चले आ रहे है ऐसे लोगो से सावधान रहो ।
भाजपा कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल आप देख चुके है अब एक मौका आम आदमी पार्टी को भी देकर देखो उत्तराखण्ड को दिल्ली की तर्ज पर विकास किया जाएगा हर स्तर पर हर इंसान की समस्या का समाधान प्रभाव से किया जाएगा।वो समस्या बड़ी हो या छोटी हर समस्या का समाधान प्रभाव से किया जाएगा।हर क्षेत्र में विकास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।