देहरादून /भाजपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव-2022 नहीं लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी पार्टियों के लिए बहुत काम किया है। अगर फिर भी पार्टी उनको चुनाव लडाना चाहेगी तो वह जरूरू चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी से निष्कासन के बाद कांग्रेस दोबारा ज्वाइन करने पर हरकसिंह रावत ने कहा कि आज कांग्रेस हाईकमान से बात हुई है और उन्हें ज्वाइनिंग के बारे में भी जल्द ही सूचित किया जा सकता है।
हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह काे आश्वासन दिया था कि वह किसी भी सूरत में पार्टी छोड़कर नहीं जाने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया। अपने निष्कासन को षडयंत्र करार देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बिना किसी ठोस वजह के उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है, जो की बड़ा ही भेदभाव पूर्ण रवैया था।इसका उन्हें हमेशा दुःख रहेगा।