बहादराबाद में खनन माफियाओ और वन विभाग के बीच उस वक्त नोकझोक हो गई जब वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने मौके पर मिट्टी से भरी दो गाड़ियां पकड़ ली। बताया जा रहा हें की अवेध खनन से लदी एक गाड़ी को वाहन चालक मौके से लेकर भाग निकला । वन विभाग की टीम ने गाड़ी को सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर पकड़ा था । इस दौरान वाहन चालको और वन अधिकारी दिनेश नौडियाल के बीच जमकर कहासुनी हुई।
वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौडियाल ने कहा कि अवैध तरीके से मिट्टी उठान की सूचना पर टीम ने ट्रक को बहादराबाद में रोका था। ट्रक चालक से मिट्टी भरने से संबंधित दस्तावेज मांगे। ट्रक चालक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए। जिसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू होते देख ट्रक चालकों ने सारी गाड़ियां भगा दी। जिन्हें वन विभाग की टीम ने गाड़ी को सिडकुल-बहादराबाद हाईवे पर पकड़ा था ।
उधर मिट्टी का खनन करने वालो का कहना हें की उनके पास मिट्टी उठाने का परमिशन है। उन्होंने आरोप को निराधार बताते हुए और वन विभाग पर आरोप लगते हुए कहा हें की वन विभाग ने परमिशन दिलाने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड की थी। जिसे देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद से वन विभाग ने जानबूझकर उनकी गाड़ियों को रोक कर और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट और अभद्रता कर रहे है।
मिट्टी उठाने वाले परमिशन संचालक पंकज चौहान, ने कहा कि वन विभाग द्वारा गाड़ियों को रोका गया था। ट्रक चालक की सूचना पर वह मिट्टी परमिशन एवं गाड़ी के रवन्ने आदि पूरे दस्तावेज लेकर गए थे। लेकिन विभाग की तरफ से ही पहले अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पूरे दिखाने के बाद भी उनकी गाड़ी को नहीं छोड़ा जा रहा था।
