हरिद्वार /रुड़की पुलिस उप–महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार के आदेशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस संबंध में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की द्वारा भी समस्त अधिकारी कर्मचारी गणों को अवैध नशे के कारोबार मैं लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, जिसमें Si रणजीत खनेडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14/01/22 को थाना क्षेत्र में हमराही कर्म0 के साथ आसफनगर तिराहा पर चेकिंग के दौरान, दो संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे को पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़ लिया, जिनका नाम पता पूछने पर इनके द्वारा अपना नाम 1. बाहर आलम पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी ग्राम डंडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार। 2. सचिन पुत्र मोतीराम निवासी राज विहार कॉलोनी ढंडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार बताया।

पकडे गए व्यक्तियों की  तलाशी लेने पर उसके पास से क्रमशः 4.83 व 4.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर क्रमश: मु0अ0सं0 30/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाहर आलम तथा मु0अ0सं0 31/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम सचिन पंजीकृत किया गया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!