मनोज कश्यप , हरिद्वार/ पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पथरी पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम व अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों की धरपक्कड़ हेतु अभियान चलाते हुए टीम का गठन किया, तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
मुखबिर की सूचना पर अवेध शराब सहित अभियुक्त दीन मोहम्मद पुत्र यासीन निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार को योगासिटी पदार्था के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए अभियूक्त के पास से 12 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बरामदगी की गई पकडे गए अभियूक्त पर थाना पथरी द्वारा मु0अ0सं0- 24/2022 धारा 60(1) आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पकडे गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।