थाना बहादराबाद पुलिस ने स्कूटी से अवेध शराब परिवहन करते शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हें प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अवैध शराब पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर दिनांक 13.01.2022 को बहादराबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान धनौरी रोड़ ग्राम खेड़ली मन्दिर के पास से विनय वालिया पुत्र अशोक कुमार वालिया निवासी पुराना रानीपुर मोड़ कोतवाली नगर हरिद्वार को स्कूटी नं0 – UK-08-AS-1118 (मेस्ट्रो) पर अवेध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया ।पकडे गए अभियूक्त के पास से 48 पव्वे अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टेज) मार्का व् एक शराब तस्करी में प्रयूक्त की गई स्कूटी बरामद की गई । पकडे गए शराब तस्कर पर आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीक्रत कर कार्येवाही की गई हें।