हरिद्वार / उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार सट्टा खेलने व खिलाने वाले के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में थाना बहादराबाद क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके चलते  मरगूबपुर मे सलीम तेली के पुराने  मकान के पास से आठ अभियूक्त को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पकडे गये। पकडे गए अभियौक्तो में 1-राशिद पुत्र हनीफ 2-फरंमान पुत्र अता हुसैन 3-मुस्तफा पुत्र रुसतम 4-वसीम पुत्र कामिल 5-मौ0 गुलशेर पुत्र तालिब 6-नूर आलम पुत्र नूर हसन  7-मुजाहिद पुत्र रहमत निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार। व् 8-फरमान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम रतनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ।

जिनके कब्जे से 19हजार 600 रूपये नकद व एक ताश की गड्डी बरामद किये गये । अभियुक्त गणो के विरूद्ध थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0 42/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है पकडे गए अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!