गंगोह सहारनपुर/अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर भाकियू ने पुलिस प्रशासन को पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया हें और साथ ही भाकियू ने पांच सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी हें कि यदि उनकी मांगे पूरी न हुई तो वह 19 जनवरी से कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन करेंगे ।गंगोह क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित बैठक में ब्लाक अध्यक्ष बृजपाल सैनी ने कहा कि उन्होने कहा कि यमुना पर अवैध रेत खनन लगातार किया जा रहा है तथा नियमों को ताक पर रख कर मशीनों से खनन किया जा रहा है।
जबकि खनन हर जगह प्रतिबन्धित हें उसके बावजूद भी खनन माफिया दिन रात इस खेल को खेलने में लगे हें और प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रहा हें जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा ,नगर अध्यक्ष मेहरबान कुरैशी ने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवेध नशे का कारोबार भी चल रहा हें जिससे आजका यूवा नशे का आदि बनता जा रहा हें उन्होंने कहा की अवैध शराब व स्मैक की बिक्री पर रोक लगे। उन्होंने मांग की हें कि पुलिस पीने वालों के बजाए बेचने वालों को पकड़े।
भाकियू ने बिजली दर कम करने की भी मांग मांग की है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी को पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया। मांग पत्र में कहा गया कि यमुना से अवैध खनन पोकलेंडकिया जा रहा हें तथा जो मिट्टी का अवैध खनन हो रहा हें उसे तुरंत रोका जाए। अवैध तरीके से चल रही आरा मशीनों पर रोक लगे ।