हरिद्वार – सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में गाड़ी पार्क करने को लेकर दो अलग अलग समुदाय के लोग में मामूली कहासुनी को लेकर बवाल हो गया। दरअसल पूरा मामला यह है कि ग्राम रोशनाबाद में शोक सभा मे आये लोगो की गाड़ी पार्किंग को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद हवाई फायरिंग की गई। जिसके मामला बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे और तलवार भांजे गए। इतना ही नही एक दूसरे पर पथराव भी किया गया। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा हवाई यरिंग ओर तलवार भांजे की पुष्टि नहीं की गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक तलवार से एक व्यक्ति घायल हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 से 25 मिनट के इस बवाल में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए है । जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अतिक्ति पुलिस बल बुलाकर हल्का बल प्रयोग कर सभी को किया तितर बितर कर दिया । जिसके बाद मामला शांत हो गया ।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नही दी गई है तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा मोहल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
