हरिद्वार /बहादराबाद दिनांक 10 जनवरी दिन सोमवार को बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के दृष्टिगत तीसरी रोज लगाए जाने की शुरुआत की गई। आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर्स व सीनियर सिटीजन को वेक्सीन की तीसरी डोज लगाए जाने के लिए 10 जनवरी का दिन तय किया गया था। उसी क्रम में आज बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेक्सिन की तीसरी डोज लगाए जाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया। जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर और सीनियर सिटीजन सहित 36 लोगों वैक्सीन कि तीसरी डोज लगाई गई। उक्त विषय में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद मुख्य फार्मासिस्ट बीएल आर्य द्वारा जानकारी दी गई स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद मैं वैक्सीन की तीसरी डोज 36 लोगों को लगाई जा चुकी है। वेक्सिनेशन का कार्य अभी निरंतर जारी है, शाम तक जितने भी लोग वैक्सीन के लिए आएंगे उनको निरंतर वेक्सीन लगाई जाएगी।