रोशनाबाद हरिद्वार/ आज दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार की बीती देर रात रोशनाबाद स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसके चलते हाथियों के द्वारा शिक्षा विभाग कार्यालय के बाहर बाउंड्री वॉल को हाथियों के द्वारा तोड़ दिया गया। आपको बताते चलें कि रोशनाबाद स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजाजी नेशनल पार्क से बिल्कुल सटा हुआ है ।जिसके चलते इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है।
अभी महज चंद दिनों पहले ही हाथियों के द्वारा इसी क्षेत्र में स्थित पुलिस कार्यालय में भी हाथियों के द्वारा उत्पात मचाकर पुलिस कार्यालय की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया था। आज एक बार फिर से शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हाथियों के द्वारा उत्पात मचाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैं रह रहे वॉचमैन के परिवार का कहना है कि जंगली जानवरों की आवाजाही अक्सर यहां रात को देखने में मिलती है। जिसके डर के कारण हम रात को बाहर नहीं निकलते हैं। रात भी हाथियों की दस्तक की आवाज हमें आई, लेकिन डर के कारण हम कुछ नहीं कर सके।हम अपने कमरे में छुप कर बैठे रहे हाथियों के चले जाने के बाद हम ने राहत की सांस ली।