जनपद हरिद्वार में पुलिस निरीक्षक के पद पर आसीन दो निरीक्षकओ के स्थानांतरण किए गए हैं जिन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा तत्काल नव नियुक्ति पर रवाना होकर कार्यालय को अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं स्थानांतरण होने वाले निरीक्षकों में चंद्र चंद्राकर नैथानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद (प्रतीक्षारत) के पद पर नियुक्त किया गया है वही निरीक्षक महेश जोशी, प्रभारी डीसीआरबी, समाधान पोर्टल, श्रमिक प्रकोष्ठ ,सिटीजन पोर्टल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के पद पर नियुक्ति देकर स्थानांतरित किया गया है।अपर पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार ,डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को नव नियुक्ति पर रवाना होकर अनुपालन करते हुए कार्यालय को अवगत कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।