खबर थाना सिडकुल से है जहां आज दिनांक 23 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को कोर्ट के आदेश पर थाना सिडकुल में बेटियों की शादी के लिए बर्मा के गहने और नकदी के साथ गायब हुई महिला की धरपकड़ को मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुग्गावाला के गांव रसूलपुर टोंग्या निवासी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा लिखे जाने के आदेश किए थे। जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी शिर्डी कुल के अल्पस कंपनी में नौकरी करती थी। नौकरी के दौरान उसकी पत्नी कि दोस्ती अशरफ, महेंद्र और अखिलेश से हुई ।शिकायत पत्र में यह भी बताया गया कि 28 नवंबर को घर में रखे 10हजार 500 रुपये नगद और लड़कियों की शादी के लिए बनवाए गहने घर से गायब है।

पीड़ित पति के द्वारा यह सूचना थाना सिडकुल पुलिस को दी गई।जिसके चलते थाना सिडकुल पुलिस ने अशरफ और महेंद्र को कोर्ट चौकी रोशनाबाद बुलाकर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि उसकी पत्नी रेखा को वह घर से लेकर गए थे और इस समय उनकी पत्नी ग्राम हेतमपुर में महिंद्र के कमरे पर है

दोनों आरोपियों को पुलिस अपने साथ महेंद्र के कमरे पर लेकर गई जहां ग्राम हेतमपुर में मकान मालिक ने बताया कि रेखा रात भर कमरे पर थी, सुबह होने पर चली गई। जिसके बाद से पीड़ित की पत्नी का कोई पता नहीं चल सका। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!