जनपद में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव  क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध व्यक्ति/स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप दिनांक 16.12.2021 को दोणबसी तिराहे से लगभग 150 मी0 दूर दौणबसी गांव के पास एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान रोका गया तथा पूछताछ कि गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक कुमार पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम नगली मेहनाज थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र करीब 21 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 13.95 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर अभि0 उपरोक्त के विरुध थाना हाजा पर मु0अ0स0 809/2021 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभि0 उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैने यह स्मैक उस्मान पुत्र खालिद निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार से खरीदी थी और मैं इसको फुटकर में बिट बनाकर फैक्ट्री एरिया में पीने वालो को बेचता हूं एक बिट 500 रुपये में बिकती है। इससे मुझे काफी मुनाफा हो जाता है। मैं स्वयं भी पीने का आदी हूं।
अभि0 के बताये अनुसार उस्मान उपरोक्त के विरूध्द एन0डी0पी0एस0 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त गणों के सप्लाई के मुख्य श्रोत तक पहुंच कर उनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गए
नाम पता अभियुक्तः-
दीपक कुमार पुत्र जसवीर सिंह उर्म निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम नगली मेहनाज थाना नागल जिला सहारनपुर उ0प्र0
बरामद माल का विवरणः- 13.95 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम का विवरणः
1.पी.डी. भट्ट थानाध्यक्ष भगवानपुर
2- उ0नि0 आशीष शर्मा थाना भगवानपुर हरिद्वार
3. का0 800 गीतम थाना भगवानपुर हरिद्वार
4- का0 364 ललित यादव थाना भगवानपुर हरिद्वार

error: Content is protected !!