हरिद्वार /सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियों का विसर्जन हरिद्वार के वीआईपी घाट पर किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर दी गई है भारतीय सेना के सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज वीआईपी घाट पर लाई जाने वाली हैं जिनका वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पतित पावनी मां गंगा में विसर्जन किया जाएगा।
जिसके लिए उनकी बेटी कृतिका और तारिणी के संग अन्य परिजन भी अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचने वाले हैं। आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार के मुख्य चौक चौराहों पर सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के होर्डिंग लगाकर शहर वासियों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत सहित अन्य शहीद हुए जवानों को दी गई है।
हरिद्वार में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियों के विसर्जन को लेकर वीआईपी घाट पर सेना के जवान सहित स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी को भावपूर्ण सलामी देने के लिए भी सैन्य अधिकारी व कर्मचारी वीआईपी घाट पर पहुंच चुके हैं। जहां सीडीएस स्वर्गीय विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्तियों के आने का इंतजार किया जा रहा है। जिसके पश्चात अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम वीआईपी घाट पर प्रारंभ कर दिया जाएगा।