कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में तमंचे के बल पर मनी ट्रांसफर सेंटर के संचालक के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 9 दिसंबर को देर रात मनी ट्रांसफर केंद्र संचालक से बदमाशों द्वारा तमंचे की नोक पर लाखों की नगदी से भरा लूटने के मामले में लिखित तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई गई है शिकायतकर्ता अमित कुमार पुत्र समर पाल निवासी गढ़ रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना दर्ज कराई है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला कर बदमाशों की तलाश की जा रही है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मिली तहरीर के अनुसार छीने गए बैग में ₹1लाख 30हजार की नकदी ,जरूरी कागजात समेत मोबाइल फोन भी लूटा गया है।