देहरादून खुड़बड़ा चौकी क्षेत्र में स्थित अनाथ आश्रम में आश्रम के ही युवक द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।साथ ही पीड़िता को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 महीनों से दुष्कर्म का शिकार बनाई जा रही हैं। नाबालिक के साथ हो रहे दुष्कर्म का पता तब चला जब नाबालिग की तबीयत खराब होने लगी।
बताया जा रहा है कि आश्रम का ही एक नाबालिग युवक दुष्कर्म के इस घिनोने काम को अंजाम दे रहा था। आश्रम संचालकों को जिस वक्त मामले की जानकारी हुई आश्रम की ओर से संबंधित थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई । जिसके चलते पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर हिमानी को दी गई। फिलहाल आश्रम की ओर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया है। साथ ही उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। वही आरोपी नाबालिग को फिलहाल आश्रम में ही नजरबंद रखा गया है। मेडिकल जांच व साक्षय, सबूत के आधार पर आरोपी नाबालिग की गिरफ्तारी की जाएगी।