हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल मैं संत समिति की लिस्ट में नाम ना शामिल होने पर बाबा हठयोगी नाराज होते नजर आए। बाबा हठयोगी का कहना है कि हर चीज का एक प्रोटोकॉल होता है जिसके तहत कार्यों को संचालित किया जाता है। उन्होंने संत समिति के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि संत समिति के पदाधिकारी संस्था को अपनी जेब की संस्था समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संत समिति के नाम पर लुट एक बड़ा खेल खेला जा रहा है। जिसके साथ साथ लोगों और संतों को बरगलाया जा रहा है। बाबा हठयोगी इन सभी बातों को लेकर खासा नाराज होते नजर आए। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि व बहुत जल्द संत समिति के द्वारा किए जा रहे कारनामों का कच्चा चिट्ठा मीडिया के सामने खोलेंगे।
