हरिद्वार /समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने देवस्थानम् बोर्ड भंग करने की मांग की हें। महंत शुभम गिरी ने कहा कि यदि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को 30 अक्टूबर तक भंग नहीं किया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।
महन्त शुभम गिरी ने कहा की देवस्थानम् बोर्ड को भंग कर सरकार मंदिरों के विकास के लिए कोई अच्छी नीति बनाए। जिससे चार धाम जेसे विश्व प्रसिद्ध धामों की आस्था को भी ठेस न पहुचे और इन स्थानों से जुड़े पर्यटन व्यवसाय से अपनी गुजर बसर करने वाले लोगो को रोजगार मिलता रहे।
महन्त शुभम गिरी ने कहा की सरकार द्वारा देवस्थानम् बोर्ड बनाकर चार धामों में होने वाली ब्रह्म मूर्त की पूजा अर्चना में बाधा उत्पन्न कर दी हें। क्योके ब्रह्म मुहर्त में होने वाली पूजा अर्चना मन्दिर के द्वार समय से न खुल पाने के कारण बाधित हो रही हें। उन्होंने कहा की जो कपाट सुबह 4 बजे खुल जाते थे वह 7 बजे खुलते हें, यह नियम धर्म के कार्यो में बाधा डालने का काम कर रहे हें। इससे धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुच रही हें, जिसे कतई बर्दास्त नही किया जायेगा।
महन्त शुभम गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा की मुख्येमंत्री पुष्कर सिह धामी ने 30 अक्टूबर तक इस मसले का हल निकालने का अस्वासन दिया हें, अगर सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को 30 अक्टूबर तक भंग नहीं किया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
