*रुड़की 2 सिविल लाइन इटैलियन द फूडी कैफे का दो बेटियों ने किया फीता काटकर उदघाटन*

रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की शहर के लोग अब रुड़की मे द फूडी और इटैलियन फूड का ज़ायका भी ले सकेंगे। इसके लिए 2 सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार रोड पिज़ा हट के सामने द फूडी कैफे का दो बेटियों ने फीता काटकर उदघाटन किया।इस दौरान कैफे के स्वामी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने की पूरी कोशिश की उनके इस प्रयास की चारों ओर सराहना हो रही है। कैफे के मालिक ने किसी जनप्रतिनिधि को ना बुलाकर दोनो बेटियों को ही मुख्यतिथि बना दिया। हालांकि इस दौरान शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस फूडी कैफे में बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन बेस पर ग्लोबल मेन्यु जिसमे 80 प्रतिशत इटैलियन मिलेगा। इस कैफे के उदघाटन अवसर पर शहर के काफी गणमान्य लोग पहुंचे इस तरह के कैफे की रूड़कीं शहर में काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
इस मौके पर द फूडी कैफे के मालिक राशिद अली ने बताया कि इस कैफे पर लोगों को बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन बेस पर ग्लोबल मैन्यू उपलब्ध रहेगा। जिसमे द फूडी, इटैलियन फ़ूड,कॉन्टिनेंटल, ऑथेंटिक, पिज़्जा, पास्ता,बर्गर्स,लज़ा निया, आदि की बेहतर सुविधा मिलेगी।राशिद अली ने बताया कि रूड़कीं शहर में अब बेहद मुनासिब रेट पर इटैलियन फ़ूड का जायका मिल सकेगा।
इस मौके पर अब्दुल मलिक साहब,पार्षद मोहसिन अल्वी,शेरू मलिक,एडवोकेट शहज़ाद अली ,हसीब खान, फय्याज अली,इकबाल अली,बाबबा 420,नोशाद अहमद,शराफत अली,अरशद गौड़, आकिल,मुफ़्ती सलीम,मौलाना अरशद,रिज़वान कौसर,नावेद आलम,इसरार,समद,जावेद, तनवीर क़ुरैशी, शाहनवाज़ पप्पी,काजी नसीम,शारिक गौड़,सुनील वालिया,निर्देश सैनी के अलावा कैफे के मैनेजर कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!