हरिद्वार / सिडकुल स्थित अमन मेटल कंपनी के बॉयलर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल मच गया। फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा आग लगने की सूचना सिडकुल फायर स्टेशन को दी गई। जिसके चलते सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कार्यवाही को प्रारंभ किया। आपको बताते चलें हैं की आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि जिस पर फायर स्टेशन मायापुर से भी दमकल विभाग की यूनिट को बुलाना पड़ा। दमकल विभाग की 3 घंटों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन मेटल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के लिए बाइक के स्प्रिंग वाले सोकर बनाती है। जिसमें कंपनी के बॉयलर में शार्ट सर्किट से लगी आग से कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

error: Content is protected !!