हरिद्वार / दहेज उत्पीड़न मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्री इलम इलम सिंह निवासी रोहल्की किशनपुर, बहादराबाद, हरिद्वार ने थाना बहादराबाद में लिखित तहरीर देकर सूचना दी कि मिथुन पुत्र रामा सिंह, पत्नी रामा सिंह, पंकज पुत्र रामा सिंह, व रामा सिंह निवासीगण मतलबपुर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। उक्त संबंध में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर चार लोगों को नामजद करते हुए प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!