मनोज कश्यप (हरिद्वार)
समाजवादी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने हरिद्वार के स्थानीय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक को खुली चुनौती देते हुए कहा की मदन कौशिक अगर बहुत बड़े नेता हो चुके हैं तो हरिद्वार छोड़कर दूसरे जगह से भी चुनाव लड़ सकते हैं।उन्होंने कहा की मदन कौशिक हरिद्वार सीट से क्यों चुनाव लड़ रहे हैं। पिरान कलियर, लक्सर, या और किसी सीट से भी चुनाव लड़े।
उन्होंने कहा की अगर पार्टी राष्ट्रीय हाईकमान ने चाहा तो महंत शुभम गिरी भी इस बार चुनाव लड़ सकते हैं। क्योंकि 2022 में चुनाव होने हैं, उन्होंने उत्तराखंड में मदन कौशिक पर तंज कसते हुए कहा कि मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री रहे हें। लेकिन आज तक नगर निगम का ऑफिस नहीं बना सके। ना ही हरिद्वार का कोई विकास कर सके। ना ही कोई हरिद्वार में रोजगार के अवसर प्रदान कर सके। कनखल स्थित फूल मंडी का भी निर्माण भी नहीं कर पाए और कई जगह का सौंदर्य करण नहीं भी नही कर सके।
2011 में जब नगर निगम बनी थी उस वक्त भी मदन कौशिक ने कोई भी कार्य नहीं किए। अगर मदन कौशिक अपने को बड़ा नेता समझते हैं तो हरिद्वार की किसी भी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं ।11 में से किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव क्यों नहीं लड़ते।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा की अगर मदन कौशिक का मुकाबला मुझे करना पड़े तो मैं तत्पर तैयार हूं ।जनता जनार्दन जो भी फैसला देगी मैं उसे स्वीकार कर लूंगा। हरिद्वार शहर से बाहर मदन कौशिक चुनाव लडे।