गय्यूर मलिक ,बेहट(सहारनपुर)
सहारनपुर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है। गुरुवार को क्राइम ब्रांच, पुलिस व बदमाशों के बीच गांव भागूवाला के निकट मुठभेड़ हो गयी। जिसमे गोली लगने से 5 हजार का ईनामी एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते फरार होने में कामयाब रहा। पकड़ा गया बदमाश करीब 2 माह पूर्व मिर्जापुर क्षेत्र के गाँव जाटोवाला मे क्रेशर स्वामी के घर हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

बेहट पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच, बेहट व मिर्जापुर पुलिस हरकत में आ गयी और शाकुम्भरी रोड़ पर स्थित गांव भागूवाला के निकट पहुंची। जंहा उन्हें शाकम्बरी की ओर से बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखायी दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक जंगल की ओर दौड़ा दी और पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। जिसमें एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते फरार हो गया। जिसकी तलाश में काबिंग जारी है।

मौके से चोरी की एक स्पेलण्डर बाइक, एक 32बोर पिस्टल, 4 कारतूस, बैग भी बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश का नाम रवि पुत्र हरिराम, निवासी गांव फतेहपुर कला, थाना बेहट है। जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है। पकड़ा गया बदमाश 5 हजार का इनामी था और थाना मिर्जापुर के गांव जाटोवाला में क्रेशर व्यापारी के घर हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था। इसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली बेहट प्रभारी किरणपाल सिंह, मिर्जापुर थानाध्यक्ष भानू प्रताप, एसआई अजय कुमार,अजब सिंह,जयवीर सिंह,अजय प्रसाद गौड़,कांस्टेबल अंकित कुमार, राहुल कुमार व संदीप कुमार शामिल रहे।

देखे विडिओ –

error: Content is protected !!