हरिद्वार /अवैध स्मैक सहित कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री मैं लिफ्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिस में गठित टीम के द्वारा अभियान चलाकर दिनांक 25 अगस्त को चौकी प्रभारी सुमन नगर उप निरीक्षक प्रमोद नेगी द्वारा कॉन्स्टेबल संजय तोमर व कॉन्स्टेबल महिंद्र तोमर के साथ होमगार्ड प्रमोद द्वारा बंधा नंबर तीन वीआईपी कॉलोनी चौराहे से अभियुक्त हसनैन पुत्र जमील निवासी गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार को 4 ग्राम स्मैक व हुसैन पुत्र जमील निवासी गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार के कब्जे से 4 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं। इस संबंध में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों के विरुद्ध अपराध संख्या 387/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आज दिनांक 26 अगस्त को माननीय न्यायालय में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पेश किया जा रहा है।