पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर हो गई लगातार बारिश के चलते हैं अब मैदानी क्षेत्र में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल ओर आज हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश के चलते हरिद्वार शहर में कई जगह जलभराव की समस्या से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इतना ही नहीं आज हरिद्वार में हुई मूसलाधार बारिश में हरियाणा नंबर की एक कार गंगा में बह कर हर की पौड़ी पहुंच गई । मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि खड़खड़ी सूखी नदी के पास एक हरियाणा नंबर की वैगनआर कार खड़ी हुई थी । सुखी नदी में अचानक पानी आ जाने के कारण उपरोक्त का पानी के तेज भाव बह कर हर की पौड़ी तक आ गई।
इस विषय में जानकारी देते हुए हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी में भारी मात्रा में पानी आ गया जिसके कारण नदी के पास खड़ी वैगनआर कार पानी के भाव में बहकर हरकी पौड़ी पहुँच गई।