बहादराबाद स्थित बेरियल नंबर 6 पर मुसलाधार  बरसात में ही सड़कें तालाब के रूप में तब्दील हो गई।जहां देखते ही देखते गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया। जलभराव की समस्या के कारण कई वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए ।आपको बता दें कि यह समस्या सिर्फ बहादराबाद बैरियल  नंबर 6 की ही नहीं हैं इसके आसपास के क्षेत्रों के भी यही हालात है ।क्योंकि इन क्षेत्रों में पानी की निकासी की बड़ी समस्या है जिसके चलते हल्की सी बरसात में ही सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ता है ।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि एक और  सरकार विकास के गुण गा रही है और दूसरी ओर सड़कों पर किस तरह का विकास हुआ है जलभराव की स्थिति को देखकर इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।

error: Content is protected !!