थाना श्यामपुर के क्षेत्र में अंजनी चेकपोस्ट के निकट नदी से अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है। आपको बता दें कि नदी में जलस्तर घटने के बाद लगभग 40 से 50 साल उम्र के पुरुष का एक सड़ा गला शव मिला हैं। नदी से मिले शव पर किसी भी तरह की कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे कि मृत व्यक्ति की पहचान की जा सके। फिलहाल थाना श्यामपुर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। साथ ही मृत व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!