हरिद्वार /रक्षाबंधन पर्व पर पतंजलि विश्वविद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पतंजलि विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र छात्राओं ने विशेष हर्ष उल्लास पूर्वक अपनी भागीदारी दर्ज करवाई । इस प्रतियोगिता में दीया ने प्रथम एवं प्राची ने द्वितीय और आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं ने प्रतियोगिता के उपरांत विश्वविद्यालय के प्रीति कुलपति का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर कुलपति द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को संदेश देते हुए कहा गया कि विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह की रचनात्मक प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि इन के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव होता है।

error: Content is protected !!