हरिद्वार के ग्राम रावली महदूद में आयरन गेम पावर लिफ्टिंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे दो दिवसीय उत्तराखंड स्ट्रैंथ महोत्सव खेल प्रतियोगिता के तहत सभी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी कहा कि जिस तरह से भारतीय महिला हॉकी टीम में जनपद हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया ने नाम कमाया है, ठीक उसी प्रकार से उत्तराखंड के अनेक जनपदों से आए हुए खिलाड़ियों के लिए इस मंच के माध्यम से एक चयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। जिसमें से कुछ चैंपियन को आगे बढ़ने के अवसर इस मंच के माध्यम से मिला जो स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल कर अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। साथ ही  आयरन गेम पावर लिफ्टिंग के प्रशिक्षक अमरीश कुमार व संजय चौहान ने कहा कि इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों के लिए विकल्प भी मुहैया कराए जाएंगे जिससे कि वह अपने हुनर के दम पर आगे बढ़ रहे हैं। आयोजक मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स से जुड़े हर तरह के खिलाड़ी पहुंचे थे जिनमें से कुछ खिलाड़ियों का चयन निर्णायक कमेटी द्वारा किया गया है जो स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल कर अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे ।

error: Content is protected !!