लालढांग में गुलदार की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार ने एक बछिया को अपना निवाला बना लिया। बीती रात वन विभाग की चिड़ियापुर रेंज से सटे लाडपुर गाँव मे राजू नाम के ग्रामीण के घर से ही गाय की छोटी बछिया को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के बाद एक गन्ने के खेत से गाय की छोटी बछिया का खाया हुआ शव बरामद हुआ। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साये ग्रामीणों ने वन विभाग की चिड़ियापुर रेंज की चौकी पर हंगामा भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गईथी लेकिन डेढ़ घंटे तक भी वन विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुंचा। चौकी पर भी कोई कर्मचारी मौजूद नही मिला। बताया ज रहा हैं किअभी कुछ दिन पहले भी एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया था। लेकिन वन विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रही। वन विभग की लापरवाही किसी ओर बड़ी अनहोनी को दस्तक देती नजर आ रही हैं।
