नैनीताल/ विगत 14 अगस्त को होरिजन होम्स नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ तथा स्वेता शर्मा, अलमास पुलहक नैनीताल आए थे। ये सभी लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहते है। नैनीताल स्थित मल्लीताल में उन लोगों ने होटल बुक कराया। 15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन मनाया तो देर रात तक चारों ने एक ही कमरे में बैठकर पार्टी की। इसके बाद रात करीब एक बजे पार्टी के बाद स्वेता व अलमास दूसरे कमरे में सोने चले गए।

बताया जा रहा हें की आज सुबह करीब 11 बजे स्वेता जब अपने कमरे से बाहर निकली तो दीक्षा के कमरे का दरवाजा खुला था। वह अंदर गई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दीक्षा नग्न अवस्था में बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी जबकि उसका प्रेमी ऋषभ कमरे में नहीं था। इसकी सूचना उसने होटल स्टाफ को दी। होटल कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद कोतवाल अशोक कुमार, एसआई पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ होटल पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवती बेहोश नहीं बल्कि मर चुकी है। उसके मुंह से झांग निकला था जबकि शरीर नीला पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर होटल के रजिस्टर और दस्तावेज भी रख लिये। घटना की सूचना फोरेंसिक टीम को दी। फिलहाल पुलिस दोस्तों से े पूछताछ कर रही है। लेकिन प्रेमी के भाग जाने से पुलिस द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पोस्टर्माटम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि युवती की मौत कैसे हुई है।

error: Content is protected !!