हरिद्वार/ 4G मां गंगा जागृति सेवा दल के द्वारा सती कुंड एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया आपको बता दें कि सावन माह के पावन अवसर पर संरक्षक अनुज वालिया के नेतृत्व में G4 मां गंगा जागृति सेवा दल का 154 वा स्वच्छता व जागरूकता अभियान पुनः सती कुंड कनखल एवं संत रविदास घाट जटवाड़ा पुल में चलाया गया कार्यकर्ताओं द्वारा एक बार पुनः कुंड परिसर में मौजूद पत्थरों का निस्तारण किया सती कुंड परिसर स्थित शिव मंदिर में साफ सफाई कर जलाभिषेक भी किया गया । कार्यकर्ताओं द्वारा आसपास मौजूद तीर्थयात्रियों को पौराणिक तीर्थ स्थलों एवं मां गंगा का महत्व बताते हुए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई । अध्यक्ष अजय जोशी एवं उपाध्यक्ष अनुज अंठवाल ने कहा कि गंगा विश्व की धरोहर है इसके लिए हम सबको हमेशा आगे आना चाहिए।

error: Content is protected !!