हरिद्वार /रानीपुर मोड़ पर वरिष्ठ समाजसेवी ने बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने और नशे का व्यापार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है! आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी अधीर कौशिक ने शासन प्रशासन से मांग की है कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेलने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए! साथ ही जो मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाओं को बेचने का काम कर रहे हैं, ऐसे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस जप्त कर मेडिकल स्टोर को सीज किया जाए! उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा है! जो रोज खुलेआम इस अवैध नशे के कारोबार को फल फूलने में मदत रहा है! उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को नींद से जागना होगा!
