हरिद्वार ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर पर दुष्कर्म के मामले में किया गया मुकदमा महिला ने वापस ले लिया है आपको बता दें कि सुरेश राठोर पर रेप करने जैसा संगीन आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करने वाली भाजपा नेत्री ने वीडियो जारी कर अपना केस वापस लेने का दावा किया है।
महिला ने वीडियो में कहां है कि बिना किसी दबाव के अपना केस वापस ले रही हूं और विधायक से माफी भी मांगी।वहीं विधायक ने इस संबंध में कहा है कि मैं शुरू से ही आरोपों को गलत बता रहा हूं अगर अब महिला को समझ आ गई तो मैं ईश्वर से उसके लिए प्रार्थना करता हूं।
भाजपा विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज होने से पहले भाजपा विधायक ने महिला नेत्री के खिलाफ वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का आरोप भी लगाया था जिसमें पुलिस ने महिला और दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।