इतेश धीमान
लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थाना खानपुर के गांव तुगलपुर से 13 मई को लापता हुए एक व्यक्ति के संबंध में सीओ लक्सर बीएस चौहान ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया।
बताया गया के लापता व्यक्ति को उसी की पत्नी ने गमछे से गला घोंट कर हत्या कर शव को अपने भाई व पुत्र की मदद से बाणगंगा मे फेंक दिया गया था।पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बाणगंगा से शव की तलाश जारी है।
थाना खानपुर निवासी सीताराम पुत्र सोल्हू ने 13 मई को अपने भाई जयभगवान गिरी निवासी तुगलपुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट खानपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।तभी से इस केस की जांच गोरधनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा द्वारा की जा रही थी।शक के आधार पर मृतक व्यक्ति की पत्नी अर्चना गिरी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि 13 मई कि रात को उसने अपने पति जय भगवान की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी थी ओर शव को अपने भाई मोनू गिरि एवं अपने पुत्र आलोक की मदद से बांण गगा नदी में फेंक दिया था।
लक्सर सीओ बीएस चौहान ने बताया के खानपुर पुलिस द्वारा अर्चना की निशानदेही पर बाणगंगा नदी में जल पुलिस द्वारा मृतक जय भगवान के शव की तलाश की जा रही है,साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा झाड़ियों से बरामद कर लिया है। जिसकी शिनाख्त मृतक के भाई सुभाष गिरी ने की है।गिरफ्तार महिला का संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है,उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस टीम में खानपुर थाना प्रभारी अभिनव शर्मा,उप निरीक्षक आशीष शर्मा,उप निरीक्षक कल्पना शर्मा,उप निरीक्षक आशीष नेगी,हेड कांस्टेबल जोहर सिंह, महिला कांस्टेबल सुष्मिता रावत शामिल रहे।