इतेश धीमान
हरिद्वार /लक्सरक्षेत्र के भिकमपुर, जीतपुर गांव के इंटर कालेज में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर एक विशेष संकल्पना पर आधारित हुआ जिसमें फरियादियों द्वारा शिविर में सीधे प्रतिभाग नहीं किया गया,बल्कि कोविड-19 के दृष्टिगत राजस्व विभाग, विकास विभाग तथा ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम फतवा, रामपुर रायघटी, अलावलपुर, भीकमपुर जीतपुर , बाकरपुर तथा जसपुर रंजीतपुर गांवों से घर- घर जाकर ग्रामीणों से शिकायती पत्रों को संकलित किया गया।
शिविर में कुल 250 शिकायत पत्रों पर सुनवाई की गई तथा सुनवाई के उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 दिन के अंदर प्रत्येक शिकायत पत्र पर यथोचित कार्यवाही करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए गए। शिविर में सर्वाधिक 80 शिकायते विकास विभाग की प्राप्त हुई।
बहुउद्देशीय शिविर में मुकेश रमोला तहसीलदार लक्सर, मनमोहन सिंह रावत खंड विकास अधिकारी लक्सर, प्रवीण बहुखंडी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लक्सर , बहादुर सिंह चौहान पुलिस उपाधीक्षक लक्सर,अनिल वर्मा चिकित्सा अधीक्षक लक्सर, रविंद्र सिंह नेगी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी लक्सर तथा तहसील स्तरीय समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
