हरिद्वार /अवेध हथियार रखने के आरोप में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने दो अभियूक्तो को गिरफ्तार किया हें प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र व कर्मचारी गणों की एक टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के लिए गठित की गई गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 1. साहिल पुत्र ऋषिपाल निवासी मीनाक्षीपुरम कॉलोनी रावली महदूद रोहित पाल पुत्र तेजपाल हाल निवासी मुल्की नगर थाना सिडकुल हरिद्वार को मोटरसाइकिल संख्या uk 08 s 4657 के साथ चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई दिए जाने पर पुलिस टीम द्वारा पथरी पावर हाउस के पास रोका गया अभियुक्त गणों की तलाशी ली गई तो साहिल के पास एक बटन दार चाकू पेंट की जेब से मिला एवं रोहित पाल के पास से एक छुर्रा बरामद हुआ दोनों व्यक्तियों के द्वारा अवैध चाकू रखने पर धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम की प्रभावी धराओ के तहत गिरफ्तार किया गया एवं मोटरसाइकिल को एमबी एक्ट के तहत सीज किया गया पकडे गए अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया है!