महेन्द्र पाल त्यागी /नागल
नागल/गत दिवस आई आई एमटी कोलेज उमाही के सचिव ईशु मित्तल वं संस्था निदेशक डा० सम्राट सिंह ने बीबीए के मेधावी छात्रो को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनको प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर बीबीए विभाग की अध्यक्ष शालिनी कारवाल ने अपने सम्बोधन में छात्रो से कहा कि, सतत् परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। संर्घष के साथ ही सफलता जुडी है।इस अवसर पर बी बीए के प्रथम वर्ष की छाता शफक नाज को प्रथम, आस्था बजाज को द्वितीय, एवं नशरा को तृतीय स्थान के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। तृतीय सेमेस्टर की अनुराधा त्यागी ने प्रथम, विप्रा त्यागी ने द्वितीय, तथा नंदनी ने तृतीय स्थान का पुरुस्कार प्राप्त किया।बी बीए के पंचम सेमेस्टर में सौरभ वोहरा ने प्रथम, तथा शकील ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरुस्कार प्राप्त किया।
पुरुस्कार वितरण समारोह के इस अवसर पर, अनुज सिंह, अमित चौहान, राहुल राजपूत, डा० कमल कृष्ण सिंह, आशुतोष गुप्ता, दीक्षा सिंह, साली जैन, सूर्यकांत सिंह, भानूप्रताप, अंकित मैन वाल, अरबिंद राठी, स्वीटी मलिक आदि मौजूद रहे।
