मंगलौर। उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी बैठक शुरू कर सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला के नगर भाजपा मंडल की कार्य समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को आना था लेकिन किसी कारणवश वह बैठक में नहीं पहुंचे । बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान के साथ तमाम पदाधिकारियों ने भाग लिया ,बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जहां विस्तृत चर्चा की गई तो वही भाजपा को केंद्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का संकल्प लिया।

बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष अंकित कपूर ने भाजपा कार्य समिति की बैठक में आए सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि आज डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों से आम जनता खुश है विकास भाजपा की नीति रही हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर कार्यकर्ताओं के साथ जनता के विश्वास से पुनः सरकार बनाने में कामयाब होंगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की आज भाजपा से लड़ने के लिए विपक्ष के पास ना तो चेहरा है और ना ही मुद्दे, जबकि सरकार ने कोविड काल में बेहतर काम किया और सभी को साथ लेकर समान गति से विकास किया हैं। इसलिए भाजपा विधान सभा चुनाव में फिर से सरकार बनेगी इस दौरान आदेश सैनी ,डॉक्टर अंकित आर्य, चौधरी नागेंद्र ,जमीर हसन अंसारी, अनीश, शोभित गुप्ता, अरविंद गोयल, डॉ मधु ,सरफराज, दीपक सालार, आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!