महेन्द्र पाल त्यागी,नागल
सहारनपुर29 जुलाई भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा० एम ने मडलायुक्त कार्यालय में पहुँच कर मंडलायुक्त का कार्यभार ग्रहण किया ।कार्यभार ग्रहणोपरांत उन्होंने ने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता समाज के अन्तिम छोर पर बैठे पात्र तक विकास पूरक योजनाओ का लाभ पहुंचाने की रहेगी। उनका प्रयत्न रहेगा कि आमजन, योजनाओ के लाभ से वंचित न रहे।डा0 लोकेश एम 2005 के प्रशासनिम अधिकारी है। इन्होंने अलीगढ जनपद में 2006 में प्रशिक्षण ग्रहण किया था , एवं ये सहारनपुर जनपद में अब से पूर्व भी 10 अगस्त 2007 से 04 मई 2008 तक ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है।
नवांगतुक मंडलायुक्त डा० लोकेश एम जनपद कोशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर, मैनपुरी, में जिलाधिकारी के पद पर सेवा रत रह चुके है। डा० एम 2016 से 25 जुलाई 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक में सेवारत रहे है।
डा० लोकेश एम का कहना है कि शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले किसी भी कार्य में की गयी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। आशा की जाती है कि, डा0 लोकेश एम एक अच्छे एवं कुशल प्रशासनिक अधिकारी सिद्ध होगे।