हरिद्वार/थाना सिडकुल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हो रही लगातार मोबाइल चोरी की वारदातों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान को गति दी गई। जिसमें कार्यवाही करते हुए दिनांक 27 जुलाई दिन बुधवार को शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा पुत्र रमाकांत मिश्रा निवासी ग्राम तिहार, एजनपुर थाना बड़ा ,जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश के द्वारा 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मोबाईल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके चलते  थाना सिडकुल पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल सवार एविवि चौक सिडकुल से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर छीनने वालों की धरपकड़ के लिए कार्यवाही की गई। जिसमें दोनों अभियुक्तों को मय मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में सोनू पुत्र पवन निवासी बडगांव व अजमेर पुत्र धर्मपाल निवासी बड़गांव, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार पर धारा 356, 379, 411 में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!