रानीपुर कोतवाली क्षेत्र सेक्टर 1 में  दो युवकों द्वारा शराब पीकर तेज गति से गाड़ी चलाते हुए सड़क पर हुड़दंग किए जाने पर दोनों युवकों को कार सहित कोतवाली रानीपुर ले गए। आपको बता दें कि बहादराबाद से हरिद्वार को लिंक करने वाले भेल मार्ग पर दो युवकों द्वारा शराब के नशे में अपनी सेंट्रो कार संख्या UK 07 AQ 4818 को तेज गति से चलाते हुए हुड़दंग करना उस वक्त भारी पड़ गया जब दोनों युवक भेल के सेक्टर 1 मैं गाड़ी साइड लगा कर गाड़ी में तेज आवाज में गाने बजाकर नाचते हुए शराब पी रहे थे। राहगीरों के द्वारा सेक्टर वन चौराहे पर खड़े रानीपुर कोतवाली पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को उनके वाहन सहित पकड़कर कोतवाली रानीपुर ले गए।

error: Content is protected !!