हरिद्वार /संगीन धाराओं के आरोप में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 7 जून की देर रात हुए दो पक्षों के आपसी झगड़े में एक वृद्ध के घायल हो जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु होने पर कृष्ण पुत्र ओमप्रकाश निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके चलते मुख्य आरोपी तभी से फरार चल रहा था उक्त संबंध में थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नामित मुख्य आरोपी दीपक पुत्र अजमेर निवासी ग्राम खेड़ा खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को गंगोत्री धर्म कांटे के पास रावली महदूद से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है