सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में कुली वाइन शॉप पर एसडीएम व डीआईओ के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही को किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ओवर रेटिंग पर बेची गई अवैध शराब के मामलों को देखते हुए यह छापेमारी की कार्यवाही की गई है, एसडीएम हरिद्वार अंशुल सिंह ने बताया कि यह रूटीन चेकिंग के तरह चेकिंग की जा रही है, जिसमें वाइन शॉप पर स्टॉक रजिस्टर व वाइन शॉप में रखी शराब के स्टॉक को चेक किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान 1 दिन का रिकॉर्ड अभी नहीं मिल पाया है, जो कि मिसिंग है, उसके लिए नियमों के अनुसार जो भी निर्धारित पेनल्टी है वह कार्यवाही करते हुए इन पर लगाई जाएगी,
वही वाइन शॉप में चेकिंग के दौरान जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि आज की कार्यवाही करने का मुख्य उद्देश्य लॉकडाउन के चलते वाइन शॉप पर ज्यादा भीड़ तो नहीं हो रही के अलावा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन वाइन शॉप पर किया जा रहा है या नहीं, इन सभी के साथ रूटीन चेकिंग के दौरान आज स्टाक को चेक कराया जा रहा है। चेकिंग के दौरान जो भी तथ्य सामने निकल कर के आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर दोषी पाए जाते हैं तो नियमों के अनुसार इन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।