कोतवाली रानीपुर पुलिस ने चोरी की बाइक सहित एक अभियुक्त को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आपको बता दें कि दिनांक 22 जुलाई दिन बुधवार को शिकायतकर्ता सुशील कुमार पुत्र सुलेख सिंह निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ने लिखित तहरीर देकर अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स संख्या यूके 08 जे 9383 के घर के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक प्रमोद नेगी प्रभारी चौकी सुमन नगर के द्वारा उक्त चोरी की घटना का अनावरण किया गया, जिसमें टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर आज सलेमपुर ईदगाह के पास से अभियुक्त मुकाबिर पुत्र कासिम निवासी गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

error: Content is protected !!