हरिद्वार, कनखल क्षेत्र में हुए दिनांक 19 जुलाई को हत्याकांड के मामले में एसएसपी हरिद्वार ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में खुलासा किया।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि दिनांक 19 जुलाई को अपने ही पति की हत्या करने के आरोप में शिवकुमार उर्फ पेनल्टी पुत्र डालचंद निवासी लद्धावाला कंबल वाली गली चंद्र थाना जिला सहारनपुर व विनोद शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी जमालपुर के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई थी ।
हत्या कांड कि जांच पड़ताल के लिए कई टीमें गठित की गई थी जिसके चलते दिनांक 21 जुलाई को सूचना तंत्र के माध्यम से जानकारी मिली अभियुक्त पेनल्टी उर्फ शिवकुमार लक्सर पुरकाजी होते हुए मुजफ्फरनगर भागने की फिराक में है तथा जिया पोता तिराहे से आगे खड़ा है ।जिसकी सूचना मिलते ही थाना कनखल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा तुरंत मौके पर जाकर अभियुक्त को रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर दिनांक 21 जुलाई को ही धर्मेंद्र पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी जमालपुर के घर से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व घटना के वक्त पहनी टीशर्ट बरामद कर ली गई ।व साक्ष्य छुपाने के साथ अपराधी को आश्रय देने के आरोप में धर्मेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।दिनाँक 21 जुलाई की रात में ही अभियुक्त विनोद पुत्र रामनिवास शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आपको बता दें कि वह तो हत्याकांड के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस 315 बोर, घटना के समय अभियुक्त शिवकुमार उर्फ पेनल्टी द्वारा पहनी गई टी-शर्ट भी बरामद कर ली गई। बताया जा रहा है कि अभियुक्त शिवकुमार पर पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं पकड़े गए सभी आरोपियों पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।