सुरेंद्र चौहान, सहारनपुर

सहारनपुर, 15 जुलाई, थाना देहात कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोचकर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह व सीओ द्वितीय डी. पी. तिवारी के निर्देशानुसार नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में थाना प्रभारी उमेश रोरिया व उपनिरीक्षक नंदकिशोर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव देवला स्थित शूमली तिराहे से एक नशा तस्कर ऋषिपाल पुत्र हरिसिंह निवासी दाबकी जुनारदार थाना देहात कोतवाली को दबोचकर उसके कब्जे से 150 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि आरोपी ऋषिपाल के खिलाफ पूर्व में भी गुंडा एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!